ग्रामीण समाज के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं स्वास्थ्य शिविर : डॉ. रश्मि झा
गोरखपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, गोरखपुर के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की आर्यभट्ट इकाई द्वारा मनीराम क्षेत्र में एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता शिविर का सफल एवं सराहनीय आयोजन किया गया। उक्त शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य जांच की सुविधाएं उपलब्ध कराना रहा।
कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रश्मि झा के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में संपन्न हुआ। शिविर के दौरान स्थानीय ग्रामीणों एवं आगंतुकों के लिए हीमोग्लोबिन जांच, रक्तचाप (ब्लड प्रेशर) जांच तथा शुगर (मधुमेह) जांच की समुचित, सुव्यवस्थित एवं सुचारु व्यवस्था की गई। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शिविर में सहभागिता कर स्वास्थ्य परीक्षण कराया और इस जनकल्याणकारी पहल का लाभ प्राप्त किया।
इस अवसर पर एनएसएस के स्वयंसेवकों ने अनुशासन, निष्ठा एवं सेवा-भाव का परिचय देते हुए सक्रिय सहभागिता निभाई। स्वयंसेवकों द्वारा उपस्थित लोगों को नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, संतुलित एवं पौष्टिक आहार, स्वच्छ जीवनशैली तथा रोगों की समय रहते पहचान एवं रोकथाम के महत्व के विषय में जागरूक किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रश्मि झा ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर ग्रामीण समाज के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं, क्योंकि ये लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाते हैं तथा समय पर जांच के माध्यम से गंभीर रोगों की रोकथाम में सहायक होते हैं। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे सामाजिक एवं स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों के निरंतर आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया।
यह एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता शिविर महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, गोरखपुर तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की सामाजिक दायित्वों के प्रति प्रतिबद्धता एवं जनसेवा की भावना का सशक्त उदाहरण प्रस्तुत करता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

