तीन महीने के बाद बाघ को पकड़ने में मिली सफलता : प्रभागीय वन अधिकारी

WhatsApp Channel Join Now
तीन महीने के बाद बाघ को पकड़ने में मिली सफलता : प्रभागीय वन अधिकारी


लखनऊ, 05 मार्च(हि.स.)। उप्र वन विभाग के प्रभागीय वन अधिकारी (लखनऊ) सीतांशु पाण्डेय ने बताया कि लखनऊ में रहमानखेड़ा क्षेत्र में तीन महीने के रेस्क्यू के बाद बाघ को पकड़ने में सफलता मिली है। बेंगलुरू से बुलाये गये विशेषज्ञों की टीम ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैमरों से रेस्क्यू में पूरी मदद की है।

प्रभागीय वन अधिकारी ने बताया कि बाघ ने बीते दिनों में कई लोगों को घायल किया है। कुछ जानवरों का शिकार किया है। उसके पदचिन्हों को देखकर ग्रामीण क्षेत्र में दहशत का माहौल था। लखनऊ के बाद बाराबंकी में भी बाघ के पदचिन्ह देखे गये ​थे। वन विभाग की टीम ने दिनरात एक कर बाघ को देखते ही घेरेबंदी की और ट्रैंकुलाइज की मदद से उसे बेहोश कर जाल में पकड़ लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

Share this story