सुभासपा विधायक बेदी राम युवाओं के निशाने पर,जगह-जगह पुतला दहन

सुभासपा विधायक बेदी राम युवाओं के निशाने पर,जगह-जगह पुतला दहन
WhatsApp Channel Join Now
सुभासपा विधायक बेदी राम युवाओं के निशाने पर,जगह-जगह पुतला दहन


-विधायक के बैंक खाते की जांच की मांग

वाराणसी,01 जुलाई (हि.स.)। पेपर लीक से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद जखनिया से सुभासपा विधायक बेदी राम युवाओं के निशाने पर है। विरोधी दल भी लगातार विधायक पर निशाना साधने के साथ उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। सोमवार को कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समीप विधायक का पुतला फूंक गुस्सा जताया। इसी क्रम में जिला मुख्यालय पर नेशनल इक्वल पार्टी के महासचिव प्रकाश जायसवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विधायक बेदी राम का प्रतीक रूप से पुतला फूंका और उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर रासुका लगाने की मांग की। पार्टी के अध्यक्ष शशिप्रताप सिंह ने विधायक बेदी राम के बैंक खाते की जांच करने की मांग सरकार से की। शशि प्रताप ने कहा कि ऐसे भ्रष्ट जनप्रतिनिधि की अकूत सम्पति की जांच होनी चाहिये। यह पता लगाया जाना चाहिए कि रेलवे में टीटी की नौकरी करने वाले के पास इतनी सम्पति कहां से आई। विरोध-प्रदर्शन में महिला मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष वंदना सिंह ,सुमन सिंह , रंजू देवी, गौतीमा देवी, रामबचन यादव, जितेंद्र पटेल आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समारोह/श्रीधर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story