लापरवाही में उपनिरीक्षक उमाशंकर सिंह निलंबित

WhatsApp Channel Join Now
लापरवाही में उपनिरीक्षक उमाशंकर सिंह निलंबित


हरदोई, 25 सितंबर (हि.स.)। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि थाना बघौली पर तैनात उपनिरीक्षक उमाशंकर सिंह जिनकी ड्यूटी थाना बघौली से सेक्टर अधिकारी के रूप में थी। इनकी ड्यूटी के समय ही तेरवा रेलवे क्रॉसिंग बघौली के पास स्थित शराब की दुकान जो थाने से मात्र 500 मीटर की दूरी पर मुख्य मार्ग पर स्थित है, उसमें नकाब लगा कर चोरी की घटना हुई। उमाशंकर सिंह द्वारा ड्यूटी में की गई लापरवाही के कारण उमाशंकर को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story