भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी से बदसलूकी मामले में उपनिरीक्षक लाइन हाजिर
लखनऊ, 23 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी से बदसलूकी के मामले में उपनिरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस संबंध में प्रवक्ता ने पुलिस महानिदेशक से शिकायत की थी।
भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने इस मामले में डीसीसी यातायात को एक पत्र भी लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा है कि वह भाजपा प्रवक्ता हैं। 22 जून को वह श्रीनगर से परिवार के साथ वापस लखनऊ लौटे हैं। शाम करीब साढ़े छह बजे वह लखनऊ एयरपोर्ट से कार में बैठकर घर जा रहे थे। एयरपोर्ट के पास उपनिरीक्षक आशुतोष त्रिपाठी वाहनों के हूटरों को चेक कर रहे थे। इसी दौरान उपनिरीक्षक ने भाजपा प्रवक्ता कीे वाहन को रोककर चेकिंग शुरू की। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी हूं और मेरे साथ मेरा पूरा परिवार है। उनके परिचय देते ही दरोगा भड़क उठा। इस पर उपनिरीक्षक आग बबूला हो गया और कार के अंदर का भी वीडियो बनाने लगा। उसने राकेश त्रिपाठी से दुर्व्यवहार भी किया। उन्होंने फौरन इसकी शिकायत पुलिस महानिदेशक से शिकायत की। इसके बाद उपनिरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।