रायबरेली:दस हज़ार की घूस लेते दारोग़ा गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
रायबरेली:दस हज़ार की घूस लेते दारोग़ा गिरफ्तार


रायबरेली,17अप्रैल(हि. स.)। लखनऊ जोन की एंटी करप्शन टीम ने दारोगा को दस हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। दाराेगा

सलोन कोतवाली क्षेत्र के ख़्वाजापुर गांव में गुरुवार काे विवेचना के नाम पर पैसा लेने वादी के घर पहुंचा था।

बताया जा रहा है कि दारोगा द्वारा किसी मारपीट के मामले की विवेचना की जा रही थी, जिसमें गत 20 मार्च को फाइनल रिपोर्ट भी लग चुकी है, लेकिन उसके बाद भी गुरुवार की दोपहर दारोगा घूस लेने वादी के गांव पहुंच गए। तभी घात लगाए बैठी एंटी करप्शन टीम ने दारोगा को दस हजार की घूस लेते हुए पकड़ लिया।एंटी करप्शन टीम द्वारा दारोगा को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि एंटी करप्शन टीम द्वारा घूस लेते हुए दारोगा को गिरफ्तार किया गया है। आगे की कार्रवाई टीम द्वारा की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / रजनीश पांडे

Share this story