बीएचयू में अध्ययन, एक फंगस में कैंसर रोधी दवा विन्ब्लास्टाइन की पहचान
वाराणसी, 07 अगस्त (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में एक अध्ययन के दौरान एक फंगस में कैंसर रोधी दवा विन्ब्लास्टाइन की पहचान हुई है। विनब्लास्टाइन एक कैंसर रोधी दवा है, जिसका व्यापक रूप से विभिन्न प्रकार के कैंसर के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है। इसे कैथरैन्थस रोज़ियस पौधे (सदाबहार) की पत्ती से निकाला जाता है।
महिला महाविद्यालय बीएचयू के वनस्पति विभाग के सहायक प्रो. सुरेन्द्र कुमार गौड़ और उनकी शोध छात्रा उज्मा खान ने अध्ययन में उपलब्धि पाई है। दोनों के हालिया अध्ययन से पता चलता है कि विन्ब्लास्टाइन को पौधे के अंदर उगने वाले कवक से भी निकाला जा सकता है। इन कवकों को एंडोफाइट्स कहा जाता है।
अध्ययन से पता चलता है कि एंडोफाइटिक कवक अल्टरनेरिया अल्टरनेटा विन्ब्लास्टाइन के निष्कर्षण के लिए एक संभावित उम्मीदवार हो सकता है। एचआरएमएस विश्लेषण द्वारा फंगल अर्क में विन्ब्लास्टाइन की उपस्थिति का पता लगाया गया था।
डॉ सुरेन्द्र के अनुसार शोध के निष्कर्ष वर्ल्ड जर्नल ऑफ माइक्रोबायोलॉजी एंड बायोटेक्नोलॉजी में प्रकाशित हुए हैं। यह अध्ययन एसईआरबी, नई दिल्ली और आईओई बीएचयू द्वारा वित्त पोषित अनुसंधान परियोजना का एक हिस्सा है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / आकाश कुमार राय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।