राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे डॉ. हेडगेवार छात्रावास के छात्र : महेंद्र कुमार
मेरठ, 07 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) के क्षेत्र प्रचारक महेंद्र कुमार ने कहा कि प्राचीन भारत में शिक्षा अर्जन के लिए गुरुकुल पद्धति थी। जबकि आज उसका स्वरूप बदलकर छात्रावास हो गया है। भारत वर्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऐसे अनेक छात्रावास चला रहा है। डॉ. हेडगेवार छात्रावास में रह रहे छात्र राष्ट्रप्रेम और संस्कार से युक्त होकर निकलेंगे, जो राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे।
माधव कुंज शताब्दी नगर स्थित राधेश्याम मोरारका सरस्वती विद्या मंदिर में रविवार को जन सेवा न्यास द्वारा संचालित डॉ. हेडगेवार छात्रावास का प्रथम वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में छात्रावास में पढ़ने वाले छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। समाज के अभावग्रस्त एवं निर्धन परिवारों के प्रतिभावान बच्चों को इस छात्रावास में शिक्षा दी जाती हैं। पूरे मेरठ प्रान्त से सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के 39 छात्र डॉ. हेडगेवार छात्रावास में रहकर शिक्षा अर्जित रहे हैं। वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि आईआईएमटी ग्रुप के चैयरमैन विष्णुशरण अग्रवाल रहे।
मुख्य वक्ता एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक महेन्द्र कुमार ने भगवान श्रीराम के महर्षि वशिष्ठ के आश्रम में रहकर शिक्षा ग्रहण करने वाले प्रसंग के बारे में बताया और छात्रों को भारत का उज्ज्वल भविष्य बताते हुए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन ललित ने किया।
इस अवसर पर क्षेत्र संघचालक सूर्यप्रकाश टोंक, डॉ.दर्शन लाल अरोड़ा,प्रान्त प्रचारक अनिल कुमार,विभाग प्रचारक धनंजय,जनसेवा न्यास के अध्यक्ष दिनेश महाजन, सचिव डॉ. कपिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सतीश, संजीव गर्ग आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. कुलदीप/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।