सीएसजेएमयू की मीडिया कार्यशाला में छात्र सीखेंगे प्रिंट पत्रकारिता की बारीकियां : डॉ दिवाकर अवस्थी

WhatsApp Channel Join Now
सीएसजेएमयू की मीडिया कार्यशाला में छात्र सीखेंगे प्रिंट पत्रकारिता की बारीकियां : डॉ दिवाकर अवस्थी


कानपुर, 10 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कल्याणपुर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में 12 जनवरी से प्रिंट मीडिया विषय पर छह दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इस कार्यशाला में छह दिन प्रिंट मीडिया के अलग-अलग विषयों के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया जाएगा और प्रिंट मीडिया की बारीकियां भी सिखाई जाएगी। यह जानकारी शनिवार को पत्रकारिता विभाग के विभागध्यक्ष डॉ दिवाकर अवस्थी ने दी।

पत्रकारिता विभाग के विभागध्यक्ष डॉ दिवाकर अवस्थी ने बताया कि इस कार्यशाला का आयोजन कैंपस के दीन दयाल सभागार में सुबह दस बजे से शाम 4.30 बजे तक होगा। इसमें प्रतिदिन दो सत्र आयोजित होंगे जिसमें पहला सत्र प्रैक्टिकल का होगा एवं दूसरे सत्र में एक्सपर्टों द्वारा थ्योरी समझाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस आयोजन में पत्रकारिता विभाग के छात्र- छात्राओं को प्रिंट मीडिया के फील्ड एक्सपर्टों द्वारा प्रिंट मीडिया की बारीकियां बताई जाएंगी, जिसमें समाचार वैल्यू की समझ, समाचार का संपादन, उसका फैक्ट चेक, उपसंपादक की भूमिका, बीट रिपोर्टर की भूमिका, प्रिंट मीडिया में फोटो की भूमिका और प्रभाव, प्रेस विज्ञप्ति से खबर बनाना, साक्षात्कार की कला, प्रूफरीडिंग,आकर्षक हेडलाइन कैसे बनाए, कंपोजिंग और लेआउट की समझ, समाचार पत्र की डिजाइनिंग, प्रिंट मीडिया का भविष्य, टूल्स की जानकारी इत्यादि शामिल हैं।

विभागाध्यक्ष डॉ. दिवाकर अवस्थी ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में खबर की समझ विकसित करना औऱ उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना है ।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

Share this story