स्मार्टफोन से विद्यार्थी बनेंगे डिजिटल : डॉ. विनोद सिंह

WhatsApp Channel Join Now
स्मार्टफोन से विद्यार्थी बनेंगे डिजिटल : डॉ. विनोद सिंह


जौनपुर,14 सितंबर (हि.स.)। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में लैपटॉप/स्मार्टफोन का वितरण कार्यक्रम का आयोजन कुलपति प्रो. वंदना सिंह के संरक्षकत्व में शुक्रवार रात को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह थे। मुख्य अतिथि कहा कि विद्यार्थी समय का सदुपयोग करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। सरकार ने छात्रों और युवाओं को डिजिटल शिक्षा और सशक्तीकरण के उद्देश्य से लैपटॉप और स्मार्टफोन वितरण योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षा में सहायता करने और डिजिटल साक्षरता बढ़ाने के लिए यह योजना सरकार द्वारा चलाई जा रही है। इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. अजय द्विवेदी ने कहा कि स्मार्टफोन छात्रों और युवाओं को न केवल शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी, बल्कि वे डिजिटल दुनिया में भी मजबूती से कदम रख पाएंगे। सरकार का यह कदम डिजिटल इंडिया के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। रज्जू भैया संस्थान के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि इस योजना के माध्यम से सरकार शिक्षा क्षेत्र में तकनीकी विकास को बढ़ावा देने के साथ-साथ ऑनलाइन शिक्षा को अधिक सुलभ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

अतिथियों का स्वागत नोडल अधिकारी डॉ.प्रमोद कुमार ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शशिकांत यादव ने किया धन्यवाद ज्ञापन डॉ. नीरज अवस्थी ने किया। इस अवसर पर प्रो मिथिलेश सिंह, डॉ. अशोक यादव, डॉ. नितेश जायसवाल, डॉ. सुजीत कुमार चौरसिया, डॉ.रामाशु प्रभाकर, डाॅ. विजय शंकर पांडेय,सतीश यादव , राय साहब यादव, दीपक यादव, उपासना उपाध्याय, अवनीश प्रजापति अमृता मिश्रा, उन्नति सिंह, अंकिता सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story