विकसित भारत बनाने को 90.8 रेडियो पर छात्र करेंगे जागरूक

विकसित भारत बनाने को 90.8 रेडियो पर छात्र करेंगे जागरूक
WhatsApp Channel Join Now
विकसित भारत बनाने को 90.8 रेडियो पर छात्र करेंगे जागरूक


विकसित भारत बनाने को 90.8 रेडियो पर छात्र करेंगे जागरूक


मेरठ, 12 दिसम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन विकसित भारत को पूरा करने के लिए हम युवाओं को आगे आकर अपने भूमिका को निभाना होगा। लोगों को जागरूक करना होगा। विकसित भारत 2047 विजन को साकार करने के लिए उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराना होगा, जिससे वह भी विजन को पूरा करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। ये जागरूकता चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्र तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल स्थित 90.8 रेडियो पर चर्चा के जरिए फैलाएंगे।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र गुप्ता ने बताया कि 90.8 रेडियो पर अगले 15 दिन तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक इस पर चर्चा होगी। प्रतिदिन तीन-चार विभागों के शिक्षक व छात्र लाइव चर्चा करके अपने सुझाव देंगे। लोगों को बताया जाएगा कि वे भी विकसित भारत 2047 विजन को पूरा करने के लिए अपने सुझाव दें। विश्वविद्यालय द्वारा एक फ्लायर बनाया गया है। उस फ्लायर में एक बारकोड दिया गया है। बार कोड को जैसे ही स्कैन करेंगे तो उसमें सुझाव देने का एक ऑप्शन आएगा। उस ऑप्शन के माध्यम से विकसित भारत को पूरा करने के लिए अपने सुझाव दे सकेंगे।

इसी क्रम में मंगलवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ स्थित सर छोटूराम इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक में एक कमांड सेंटर शुभारंभ किया गया। कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला द्वारा बनाए गए इस सैल में छात्र-छात्राओं द्वारा विकसित भारत 2047 में सूचना फीडबैक एकत्र करने के लिए मंगलवार को बैठक हुई। बैठक में 15 दिन के अभियान को लेकर चर्चा की गई।

बैठक में समन्वयक डॉ. नीरज सिंघल, सह समन्वयक डॉ. केके शर्मा, डॉक्टर नाजिया तरन्नुम, प्रोफेसर प्रशांत कुमार, डॉ. विवेक त्यागी, डॉक्टर अनिल यादव, इंजीनियर प्रवीण पंवार, मितेंद्र गुप्ता, संदीप अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में मंगलवार को ही विकसित भारत 2047 युवाओं को विकसित भारत विजन-2047 से जोड़ने के लिए एक वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में विकसित भारत, सशक्त भारतीय, सम्पन्न और टिकाऊ अर्थव्यवस्था सुशासन एवं सुरक्षा तथा विश्व में भारत आदि विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story