शोभित विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया पतंजली फूड एंड हर्बल पार्क का औद्योगिक भ्रमण

शोभित विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया पतंजली फूड एंड हर्बल पार्क का औद्योगिक भ्रमण
WhatsApp Channel Join Now
शोभित विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया पतंजली फूड एंड हर्बल पार्क का औद्योगिक भ्रमण


शोभित विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया पतंजली फूड एंड हर्बल पार्क का औद्योगिक भ्रमण


मेरठ, 17 मई (हि.स.)। शोभित विश्वविद्यालय मेरठ के नाइस स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज विभाग के एमबीए के छात्रों ने शुक्रवार को हरिद्वार स्थित पतंजली फूड एंड हर्बल पार्क का औद्योगिक भ्रमण किया। इस शैक्षिक यात्रा का उद्देश्य छात्रों को वास्तविक औद्योगिक प्रक्रियाओं और प्रबंधन तकनीकों से अवगत कराना था।

पतंजली फूड एंड हर्बल पार्क के वरिष्ठ अधिकारी शुभम जय सिंह ने बताया कि यह फूड एंड हर्बल पार्क एशिया का सबसे बड़ा एफएमसीजी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है, और इसके अतिरिक्त देश भर में इतने ही बड़े 30 अन्य हर्बल पार्क भी स्थापित किए गए हैं, जहां व्यापक पैमाने पर उत्पादन किया जा रहा है।

उन्होंने पतंजली के गुणवत्ता पर फोकस करने की नीति पर जोर देते हुए बताया कि कंपनी अपने उत्पादों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देती है, न कि केवल उनकी मात्रा पर। औद्योगिक भ्रमण के दौरान छात्रों ने विभिन्न उत्पादन प्रक्रियाओं का गहन अध्ययन किया। इनमें दंत कांति पेस्ट का उत्पादन, नवीनतम तकनीक से निर्मित पैकेजिंग प्रक्रिया, विभिन्न देशों से आयातित जड़ी-बूटियों से अर्क निकालने की प्रक्रिया, बॉटल मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस,और प्लांट की सप्लाई चेन एवं वितरण प्रणाली शामिल हैं। इस भ्रमण ने छात्रों को उद्योग की वास्तविक चुनौतियों और कार्य प्रणालियों को समझने का अवसर प्रदान किया।

शैक्षिक यात्रा के संयोजक प्रो. डॉ. अभिषेक डबास और प्रो. डॉ. नवनीश त्यागी रहे। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के औद्योगिक भ्रमण छात्रों के शैक्षिक और व्यावसायिक ज्ञान को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उन्हें उद्योग की वास्तविकताओं से रूबरू कराते हैं। इस भ्रमण के माध्यम से छात्रों को अपने शैक्षिक पाठ्यक्रम में सिद्धांत और व्यवहार का समन्वय करने का उत्कृष्ट अवसर प्राप्त हुआ, जिससे उनके प्रबंधन कौशल में वृद्धि होगी और भविष्य में उद्योग में योगदान करने की उनकी क्षमता में निखार आएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story