विद्यार्थियों ने हैरिटेज म्यूजियम मध्य वायु कमान का किया दौरा
प्रयागराज, 24 जुलाई (हि.स.)। युवाओं को प्रोत्साहित करने एवं उनमें जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से बुधवार को मध्य वायु कमान के हैरिटेज म्यूजियम में दो दिवसीय विद्यार्थियों के दौरे का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को वायु सेना के बारे में जागरूक किया गया।
रक्षा मंत्रालय प्रयागराज के जनसम्पर्क अधिकारी शान्तनु प्रताप सिंह ने बताया कि सिविल प्रशासन के संयोजन से राजकीय इंटर कॉलेज और केंद्रीय विद्यालय बमरौली दोनों स्कूलों के विद्यार्थियों ने भारतीय वायु सेना एवं मध्य वायु कमान के प्रदर्शित किये गये। जिसमें छात्रों ने इतिहास एवं विरासत को देखा। छात्रों ने सम्पूर्ण संग्रहालय का भ्रमण किया एवं इस दौरान वे कुछ पुराने विमान, मिसाइलों, हथियारों और अन्य महत्वपूर्ण कलाकृतियों से परिचित हुए। जिनका एक समय भारतीय वायु सेना द्वारा उपयोग किया जाता था। विद्यार्थियों को शांति और युद्ध के दौरान भारतीय वायु सेना की परिचालनात्मक क्षमता, राष्ट्रीय सुरक्षा प्रदान करने एवं निगरानी, टोही, बचाव तथा राहत अभियानों को अंजाम देने में इसकी विशिष्ट भूमिका के प्रति भी जागरूक किया गया।
दौरे के समापन के समय विद्यार्थी संग्रहालय में आयोजित लाइट, साउंड एवं लेजर शो के भी साक्षी बनें। यह शो, जो कि भारतीय वायु सेना एवं प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड के संयुक्त उद्यम का परिणाम है, वो मध्य वायु कमान की उस समृद्धशाली विरासत को दर्शाता है, जो अपने आप में उसके उद्भव से लेकर मध्य वायु कमान द्वारा अंजाम दिये गये गये अभियानों को अपने में संजोये हुए है। इस दौरे एवं शो ने यूवा छात्रों के मानस-पटल पर एक चिरकालीन प्रभाव डाला एवं उन्हें भारतीय वायु सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।