लोस चुनाव : शोभित विश्वविद्यालय के छात्रों ने निकाली मतदान जागरूकता रैली

लोस चुनाव : शोभित विश्वविद्यालय के छात्रों ने निकाली मतदान जागरूकता रैली
WhatsApp Channel Join Now
लोस चुनाव : शोभित विश्वविद्यालय के छात्रों ने निकाली मतदान जागरूकता रैली


लोस चुनाव : शोभित विश्वविद्यालय के छात्रों ने निकाली मतदान जागरूकता रैली


मेरठ, 25 अप्रैल (हि.स.)। मतदान को बढ़ाना देने के लिए विभिन्न शिक्षण संस्थान लगातार प्रयास कर रहे हैं। गुरुवार को शोभित विश्वविद्यालय के लिटरेसी क्लब द्वारा मतदान जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों ने मतदान जागरूकता रैली निकाली।

कार्यक्रम के तहत लिटरेसी क्लब के छात्र सदस्यों ने एक रैली निकाली और समाज के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। छात्रों ने नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित किया और मतदान दिवस को केवल एक छुट्टी के रूप में नहीं मनाकर अपनी जिम्मेदारी समझकर मतदान करने की अपील की।

रैली के दौरान छात्रों ने लोगों को मतदान में उत्पन्न होने वाली समस्याओं का समाधान कैसे करें, इस बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने यह भी बताया कि वोटिंग स्लिप के बिना भी कैसे मतदान किया जा सकता है। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर डॉ. जयानंद ने कहा कि शोभित विश्वविद्यालय समाज हित में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। चुनाव से ठीक पहले छात्रों द्वारा निकाली गई यह महत्वपूर्ण रैली लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेगी और उन्हें अपनी जिम्मेदारी का एहसास कराएगी। मतदान जागरूकता कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. अनीता राठौर रही। इस कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ. गणेश भारद्वाज, डॉ. दिव्या प्रकाश, डॉ. अभिषेक डबास, डॉ. कुलदीप कुमार, डॉ. शुभम शर्मा आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story