मेरठ में छात्रों ने निकाली मालदीव सरकार की शव यात्रा
मेरठ, 08 जनवरी (हि.स.)। भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मालदीव के मंत्रियों द्वारा की गई अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में सोमवार को छात्रों ने मालदीव सरकार की शव यात्रा निकाली। छात्रों ने बायकाट मालदीव अभियान को अपना समर्थन दिया।
छात्र नेता विनीत चपराना के नेतृत्व में सोमवार को तेज गढ़ी चौराहे से चौधरी चरण सिंह विश्वविधालय के मुख्य द्वार तक छात्रों ने मालदीव सरकार और उसके मंत्रियों की शव यात्रा निकाली। छात्रों ने मालदीव सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। विनीत चपराना ने कहा कि मालदीव सरकार के मंत्रियों ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी की है। हम इसका कड़ा विरोध करते हैं और बायकाट मालदीव अभियान को अपना समर्थन देते हैं। छात्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत का मान पूरी दुनिया में बढ़ रहा है। ऐसे में मालदीव के मंत्रियों की टिप्पणी अपमानजनक है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। शव यात्रा निकालने वालों में रवि प्रधान, गौरव, विनय, सचिन, प्रशांत, रितिक, रजत ठाकुर, सौरभ राजपूत, आशु गोस्वामी, दिवाकर सैनी आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।