सीएसजेएमयू के पत्रकारिता विभाग में नवप्रवेशी छात्रों ने दिखाया हुनर का जलवा
— अंशिका दीक्षित और स्वाती को मिस फ्रेशर का ताज
— श्रेयांस अवस्थी और अली हसन को मिला मिस्टर फ्रेशर का तमगा
कानपुर, 19 अक्टूबर (हि.स.)। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में शनिवार को नवप्रवेशी छात्रों की तरफ से फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। छात्रों ने इस अवसर विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने हुनर का खूब प्रदर्शन किया। रंगारंग इस कार्यक्रम में रैम्प वॉक भी था तो सोलो सांग भी। कविताएं भी थी तो शायरी भी। छात्रों की फनी अदाकारी ने हाल में मौजूद छात्रों को हंसने पर मजबूर कर दिया।
नव प्रवेषित छात्र छात्राओं ने नृत्य, गायन एवं रैम्प वॉक आदि के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों ने काव्य पाठ और कहानी कला का भी शानदार प्रदर्शन किया। फ्रेशर पार्टी में एमएजेएमसी प्रथम वर्ष के छात्र अली हसन को मिस्टर फ्रेशर और अंशिका दीक्षित मिस फ्रेशर चुना गया। बीएजेएमसी प्रथम वर्ष से श्रेयांश अवस्थी मिस्टर फ्रेशर और स्वाती मिस फ्रेशर चुनी गई। दीपक, पार्थ, सक्षम त्रिवेदी मिस्टर परफेक्ट और अनामिका, कृतिका मिस परफेक्ट चुनी गईं। कार्यक्रम का संचालन नेहा पोरवाल, श्रेयांश और प्रियांशी ने किया। कार्यक्रम का संयोजन अनुष्का द्विवेदी, प्रांजल सचान, आशु और तनिष्क ने किया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. योगेन्द्र कुमार पाण्डेय, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. ओम शंकर गुप्ता, डॉ. जीतेन्द्र डबराल, डॉ. रश्मि गौतम, डॉ. दिवाकर अवस्थी, प्रेम किशोर शुक्ला, सागर कनौजिया समेत प्रांजल सचान, सक्षम त्रिवेदी, तनिष्क, ऋषभ गौड़, अली हसन आदि के साथ छात्र- छात्राएं मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।