राष्ट्रीय एकता बनाए रखने के लिए दौड़े सर्वोदय विद्यालयों के छात्र

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय एकता बनाए रखने के लिए दौड़े सर्वोदय विद्यालयों के छात्र


लखनऊ, 31अक्टूबर (हि.स.)। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती मंगलवार को राज्य भर के 105 जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई।इस अवसर पर विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रभारी प्रधानाचार्य, शिक्षक और छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

कार्यक्रम के शुरुआत में प्रभारी प्रधानाचार्य, शिक्षक और छात्र, छात्राओं ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके बाद शिक्षकों ने लौह पुरुष सरदार पटेल के जीवन से संबंधित प्रेरक प्रसंग एवं घटनाओं और देश को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए उनके द्वारा किए गए योगदानों पर प्रकाश डाला। प्रभारी प्रधानाचार्य ने भी विद्यार्थियों को एकता, अखंडता और बंधुत्व के बारे में जानकारी देते हुए उनसे प्रेरणा लेने की सीख दी।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय एकता पर आधारित प्रस्तुत की गईं कविताएं और गीत रहे। छात्र-छात्राओं ने सरदार पटेल के जीवन के प्रेरक प्रसंगों को बड़े ही आकर्षक और प्रेरणादायक तरीके से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर चित्र प्रतियोगिताएं निबंध प्रतियोगिता भी करवाई गई।

विद्यालयों में कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर राष्ट्र की एकता व अखंडता और सुरक्षा की शपथ ली। कार्यक्रम के अंत में युवाओं में देशभक्ति एवं राष्ट्रीय एकता की भावनाओं को सुदृढ़ करने के लिए विद्यालयों द्वारा राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story