यूपी बोर्ड : ज्वाला देवी इण्टर कॉलेज के छात्रों ने लहराया परचम

यूपी बोर्ड : ज्वाला देवी इण्टर कॉलेज के छात्रों ने लहराया परचम
WhatsApp Channel Join Now
यूपी बोर्ड : ज्वाला देवी इण्टर कॉलेज के छात्रों ने लहराया परचम


प्रयागराज, 20 अप्रैल (हि.स.)। यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में सिविल लाइंस स्थित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर काॅलेज के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत परिणाम दिया है।

ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज सिविल लाइन्स के प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार के अनुसार हाईस्कूल परीक्षा 2024 में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी मेधा का डंका बजाते हुये प्रदेश की मेरिट में तीन स्थान तथा जिले की मेरिट में सात स्थानों पर कब्जा जमाकर अभूतपूर्व परिणाम दिया है।

उन्होंने बताया पिछले वर्षो की भांति सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। राज सिंह ने 587/600 (97.83 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर प्रदेश में चौथा स्थान तथा विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। शिवेन्द्र सिंह ने 584/600 (97.33) अंक प्राप्त कर प्रदेश में सातवां तथा विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया। नितिन मिश्रा ने 583/600 (97.17) अंक प्राप्त कर प्रदेश में आठवां तथा विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के 401 छात्रों-छात्राओं में 90 प्रतिशत बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर ससम्मान हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की है।

इसी प्रकार इण्टरमीडिएट में अभ्युदय मिश्र एवं अंश सिंह ने 465/500 (93 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। शाश्वत मिश्र ने 463/500 (92.6) विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर आदर्श सिंह एवं अतुल कुमार भारतीया 462/500 (92.4) रहे। विद्यालय के 306 छात्रों में 90 प्रतिशत छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर ससम्मान इण्टरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की।

प्रधानाचार्य ने सहित काशी प्रान्त के प्रान्त संगठन मंत्री डॉ राम मनोहर एवं प्रदेश निरीक्षक शेषधर द्विवेदी ने मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक डॉ संजय सिंह, अध्यक्ष च्यवन भार्गव, कोषाध्यक्ष सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव, व्यवस्था प्रमुख दीपक यादव सहित विद्यालय के समस्त आचार्य बन्धु उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story