अंग्रेज़ी विभाग के विद्यार्थियों ने गीतांजलि का वाचन कर टैगोर को दी श्रद्धांजलि*

WhatsApp Channel Join Now
अंग्रेज़ी विभाग के विद्यार्थियों ने गीतांजलि का वाचन कर टैगोर को दी श्रद्धांजलि*


अंग्रेज़ी विभाग के विद्यार्थियों ने गीतांजलि का वाचन कर टैगोर को दी श्रद्धांजलि*


अंग्रेज़ी विभाग के विद्यार्थियों ने गीतांजलि का वाचन कर टैगोर को दी श्रद्धांजलि*


गोरखपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। अंग्रेजी विभाग में रवींद्रनाथ टैगोर की 83 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पीजी तृतीय सेमेस्टर के छात्रों ने टैगोर की प्रसिद्ध रचना गीतांजलि से पंक्तियाँ पाठ करके टैगोर को श्रद्धांजलि दी। गीतांजलि उनके पाठ्यक्रम में भी शामिल है। कार्यक्रम की शुरुआत में विभागाध्यक्ष प्रो. अजय कुमार शुक्ला और विद्यार्थियों ने टैगोर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम में कुशाग्र, सुधांशु, जाह्नवी, आयुष्मान , आकर्षिका आनंद और श्रेया इत्यादि विद्यार्थियों ने गीतांजलि से पंक्तियाँ प्रस्तुत कीं। विभागाध्यक्ष प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने रवींद्रनाथ टैगोर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने गीतांजलि के प्रसिद्ध गीत “व्हेयर द माइंड इज विदाउट फियर” का वाचन भी किया।

प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने अपने उद्बोधन में टैगोर के साहित्यिक योगदान और उनके विचारों की प्रासंगिकता पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि टैगोर की रचनाएँ आज भी हमें प्रेरणा देती हैं और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का मार्ग दिखाती हैं। यह कार्यक्रम छात्रों के लिए न केवल शैक्षिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण था, बल्कि उन्हें टैगोर के साहित्य और विचारों से भी अवगत कराया। यह उल्लेखनीय है कि अंग्रेजी विभाग ने टैगोर पर कई शोध कार्यों का निर्देशन किया है। हाल ही में, टैगोर पर एक थीसिस को विभागाध्यक्ष प्रो. अजय कुमार शुक्ला के निर्देशन में अवार्ड किया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story