छात्र-छात्राओं ने सीखा आधुनिक डेटाबेस मैनेजमेंट तकनीक का महत्व
- बीएसयू के दक्षिणी परिसर में कार्यक्रम
मीरजापुर, 06 अप्रैल (हि.स.)। जिले के बरकछा स्थित राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में शनिवार को कृषि में डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम के प्रयोग पर एक दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कृषि में आधुनिक कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई।
मुख्य वक्ता डा. प्रसंजित चनक ने छात्र-छात्राओं को डेटाबेस मैनेजमेंट के प्रयोग बताए और शोध की जानकारी दी। स्टूडेंट लीडरशिप कमिटी चेयरमैन डा. आशीष सिंह ने कंप्यूटर और कृषि के जुड़ने से होने वाले फायदे और भविष्य के लिए बेहतर तकनीकों के बारे में बताया। छात्र-छात्राओं के शोध एवं किसान जीवन में उपयोगिता की जानकारी दी। कार्यक्रम संयोजक डा. अभिनव सिंह व संचालन देवांश यादव ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।