सीएसजेएमयू परिसर में छात्रों ने पक्षियों के लिए रखे अन्न जल पात्र, सेवा भाव की दिखी ललक

WhatsApp Channel Join Now
सीएसजेएमयू परिसर में छात्रों ने पक्षियों के लिए रखे अन्न जल पात्र, सेवा भाव की दिखी ललक


कानपुर, 26अप्रैल (हि. स.)। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के बीसीए छठे सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं व राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई चतुर्थ के विद्यार्थियों ने गर्मी के मौसम को देखते हुए विश्वविद्यालय परिसर में चिडियों के लिए अन्न जल के पात्र एवं घोंसलों की व्यव्स्था की। यह जानकारी शनिवार को कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुष्पा ममोरिया ने दी।

डॉ पुष्पा ममोरिया ने बताया कि छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में कई स्थानों पर दाने और पानी की व्यव्स्था के लिए पात्र रखे गये हैं। इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए बताया कि यह न केवल छात्रों में सेवा भावना और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करती है बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

Share this story