प्रतिभाशाली बच्चों का अभिनंदन व सम्मान किया

WhatsApp Channel Join Now
प्रतिभाशाली बच्चों का अभिनंदन व सम्मान किया


प्रतिभाशाली बच्चों का अभिनंदन व सम्मान किया


प्रतिभाशाली बच्चों का अभिनंदन व सम्मान किया


प्रतिभाशाली बच्चों का अभिनंदन व सम्मान किया


प्रतिभाशाली बच्चों का अभिनंदन व सम्मान किया


बरेली, 27 जुलाई (हि.स.)। कायस्थ चेतना मंच के द्वारा रोटरी भवन चौपला में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में हाई स्कूल, इंटरमीडिएट में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही कैरियर पर बच्चों को मार्गदर्शन भी दिया गया। एलबीएस के डायरेक्टर राजेन्द्र भारती ने कहा कि सभी बच्चों में अदम्य प्रतिभा है, हर बच्चे के लिए एक स्पेशल कैरियर होता है।

बरेली कॉलेज के प्रोफेसर डॉ आलोक खरे ने बच्चों को कठिन परिश्रम की सलाह दी और अपनी शुभकामनाएं प्रदान की। विशेष आमंत्रित अतिथि में शामिल अनिल सक्सेना एडवोकेट ने कहा कि सम्मान अक्सर इसलिए दिया जाता है ताकि बच्चे समाज में और आगे बढ़ें, तरक्की करें। आप बच्चों को कॉमपीटेटीव परीक्षाओं में भी भाग लेना चाहिए। बरेली से इस साल ही तीन बच्चे निकले हैं, हमारा मानना है ये संख्या बढ़नी चाहिए।

कार्यकम के अध्यक्ष महानगर अध्यक्ष भाजपा अधीर सक्सेना ने कहा कि कायस्थ चेतना मंच का ये कार्यक्रम काबिलेतारीफ है। जिन बच्चों का आज सम्मान हो रहा है ये राम कृष्ण के वंशज हैं, राष्ट्र की धरोहर हैं। निश्चित रूप से इनका मनोबल अब हाई रहेगा और वो जीवन भर कुछ और अच्छा करने को तत्पर रहेंगे। आयोजकों को साधुवाद।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

Share this story