शतरंज प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने लहराया परचम
मेरठ, 06 दिसम्बर (हि.स.)। सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल लोहिया नगर में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल शास्त्रीनगर के खिलाड़ियों ने परचम लहराया। बुधवार को विद्यालय में खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल में चार से पांच दिसंबर तक शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल शास्त्रीनगर मेरठ की कक्षा नौ से 12 तक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कक्षा नौ से कक्षा 12 वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कक्षा छह से आठ तक के वर्ग में द्वितीय व तृतीय स्थान पर कब्जा किया। इस प्रतियोगिता में मेरठ के 12 विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या रश्मि मिश्रा ने विजेताओं को पदक और ट्रॉफी देकर समानित किया। बुधवार को विद्यालय में आने पर विजेता टीम को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कृष्णकुमार शर्मा, कोच नीरज सोम, जॉनी चौधरी, धीरज चौधरी, पारुल चौधरी, विद्यालय की प्रबंध समिति के पदाधिकारी मनमोहन गुप्ता, डॉ. विनोद अग्रवाल, राजकुमार त्यागी आदि ने बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।