ब्लॅड डोनेट फार नेशन कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग
लखनऊ, 10 फरवरी (हि.स.)। लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र -छात्राओं ने ब्लॅड डोनेट फार नेशन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। छात्र -छात्राओं के ब्लड डोनेशन के दौरान कुलपति प्रोफेसर आलोक राय ने उनका उत्साहवर्धन किया। कुलपति ने ब्लड डोनेट करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिया। आरोग्य भवन मे आयोजित कार्यक्रम में कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने कहा कि देश में सबसे बड़ा योगदान नौजवानों ने दिया है। आज नौजवान ब्लड डोनेट कर देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निवर्हन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इमरजेंसी के अवसर पर ब्लड की तत्काल आवश्कता होने पर इसी तरह दिया गया ब्लड काम आता है। ब्लड डोनेट करने पर वह आगे चलकर किसी न किसी जरुरतमंद के काम आता है। किसी न किसी की जिंदगी बचाता है।
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि समय समय पर ब्लड डोनेट करते रहना चाहिए। वह भी एक समय के बाद ब्लड डोनेट करते रहे है। ब्लड डोनेशन कैम्प के माध्यम से लखनऊ विश्वविद्यालय ने भी अपनी भूमिका निभायी है। इसमें एनसीसी के कैडरों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है। जो जज्बा वाला और प्रशंसनीय कार्य है।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।