शोभित विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया एसटीपीआई का किया शैक्षणिक भ्रमण
मेरठ, 06 मार्च (हि.स.)। उद्यमी भावना को छात्रों के बीच बढ़ावा देने के लिए शोभित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी ने मेरठ में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क (एसटीपीआई) में एक दिवसीय ज्ञानवर्धक अनुभव यात्रा का आयोजन किया। इस यात्रा ने छात्रों को व्यावसायिक और प्रौद्योगिकी विचारों को समझाने में मदद की और उन्हें उद्यमी भावना से परिपूर्ण बनाने का संदेश दिया।
उद्यमिता सेल और नाइस स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज के साथ मिलकर बुधवार को एसटीपीआई में छात्रों को इंक्यूबेशन खंड की योजना के साथ मिलकर उनकी नवाचारात्मक अवधारणाओं को समर्थन करने का अवसर मिला। यहां, उन्हें चर्चा करने का मौका मिला जो इस क्षेत्र में अग्रणी व्यक्तियों के साथ हुआ। यात्रा के समापन पर चेयरपर्सन अशोक गुप्ता ने कार्यक्रम की सफलता की सराहना की और छात्रों की सक्रिय भागीदारी और गहराई से चर्चाओं को प्रशंसा दी। इस अनुभव यात्रा ने न केवल छात्रों की दृष्टिकोण को विकसित किया, बल्कि उन्हें उद्यमी यात्रा के लिए भी प्रेरित किया, जिससे वे अपने उद्यमी विचारों को अधिक सकारात्मक रूप में परिवर्तित कर सकें।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।