बीएचयू सामाजिक विज्ञान संकाय में छात्रों ने किया प्रदर्शन, उपस्थिति को लेकर नाराजगी

बीएचयू सामाजिक विज्ञान संकाय में छात्रों ने किया प्रदर्शन, उपस्थिति को लेकर नाराजगी
WhatsApp Channel Join Now
बीएचयू सामाजिक विज्ञान संकाय में छात्रों ने किया प्रदर्शन, उपस्थिति को लेकर नाराजगी


वाराणसी, 06 मई (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के सामाजिक विज्ञान संकाय डीन कार्यालय के बाहर सोमवार को उपस्थिति और कक्षाओं के न चलने से नाराज बीए,बीएससी अन्तिम वर्ष के छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया।

विरोध प्रदर्शन में शामिल छात्रों का कहना था कि भूगोल विषय की परीक्षा कम उपस्थिति बताकर निरस्त कर दी गई। छात्रों ने आरोप लगाया कि हम लगातार पढ़ने के लिए आते हैं । लेकिन पढ़ाने के लिए प्रोफेसर ही नहीं आते। परीक्षा की तिथियां घोषित होने पर प्रोफेसर अंतिम बीस दिन क्लास लेने के लिए बुलाते हैं। फिर कोई न कोई बहाना बनाकर लगातार नहीं आते। उसमें अगर कोई छात्र अचानक उनके बुलाने पर अनुपस्थित हो जाता है तो उसकी अटेंडेंस काट दी जाती है।

छात्रों ने मांग किया कि क्लास रूम के बाहर प्रोफेसर सर की उपस्थिति चेक करने के किये बायोमेट्रिक अटेंडेंस मशीन लगाई जाए, जिससे उनकी भी उपस्थिति चेक हो। छात्रों ने आरोप लगाया कि कई प्रोफेसर संकाय से महीने भर तक गायब रहते हैं। विभागाध्यक्ष के पास भी इन समस्याओं का कोई समाधान नहीं मिलता।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story