छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन


कौशांबी, 23 जुलाई (हि.स.)। मंझनपुर टेवा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में आवासित छात्र-छात्राओं ने अध्ययन कार्य बंद कर प्रदर्शन किया । बच्चे कॉलेज कैंपस में मिलने वाले खाने व पानी के गुणवत्ता खराब होने का आरोप लगा रहे हैं। आरोप है कि कॉलेज प्रशासन ने सीवरेज सिस्टम खराब होने के बाद भी उसे ठीक नहीं करा रहे हैं। प्रिंसिपल ने प्रदर्शन कर रहे बच्चों को समझाने की कोशिश की, लेकिन बच्चे कालेज में डीएम को बुलाने पर अड़े हुए हैं।

आवासित बच्चों ने मंगलवार की दोपहर से हंगामा शुरू कर दिया है। बच्चे कालेज प्रशासन की लापरवाही व ढुलमुल नीति से बेहद नाराज़ हैं। बच्चों ने कालेज का मेन गेट बंद कर लिया है। प्रशासनिक भवन के सामने बैठ कर धरना दे रहे हैं। प्रदर्शनकारी छात्रों में छात्राएं भी शामिल हैं। बच्चों की मांग है कि कॉलेज कैंपस मे बच्चों को दिया जाने वाला खाना सही नहीं मिलता। खाने की गुणवत्ता बेहद खराब रहती है। पीने का पानी दूषित मिलता है। पेयजल के आसपास गंदगी रहती है। साफ-सफाई का कोई ध्यान नहीं दिया जाता।

गंदगी के चलते हाॅस्टल मे कई बच्चे लगातार बीमार हो रहे हैं, जिन्हें स्टोर की दवा दिलाकर ठीक कराया जाता है। बच्चों की बीमारी पर उनका इलाज ठीक से नहीं कराया जाता है। पिछले कई दिन से शिकायत के बाद भी काॅलेज के प्रिंसिपल एवं जिला प्रशासन के अफसरों ने कोई कार्यवाही नहीं की, जिसके चलते उन्हें पढ़ाई छोड़ कर आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा।

कालेज प्रिंसिपल एके श्रीवास्तव ने बताया, काॅलेज मे 450 के करीब बच्चे अध्ययन कर रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा आवासित विद्यालय है। बच्चों को बिजली की लो वोल्टेज की समस्या थी। कुछ कमरों में कूलर इत्यादि लगा कर बच्चों को शांत करा दिया गया है। अन्य समस्याएं बच्चों से बात कर दूर की जाएंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story