डग्गामार वाहनों के खिलाफ छात्रों का आरटीओ में हंगामा
मेरठ, 04 नवम्बर (हि.स.)। मेरठ में डग्गामार वाहनों और ओवरलोड स्कूल बसों के खिलाफ शनिवार को छात्रों ने आरटीओ कार्यालय में जमकर हंगामा किया। उन्होंने आरटीओ से डग्गामार वाहनों पर लगाम कसने की मांग की।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्र नेता विनीत चपराणा के नेतृत्व में छात्र शनिवार को आरटीओ कार्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा किया। छात्रों ने एआरटीओ से मिलकर सड़कों पर बेलगाम दौड़ रहे डग्गामार वाहनों और ओवरलोड स्कूल बसों पर रोक लगाने की मांग की। छात्रों ने कहा कि सड़कों पर जाम के हालत भयावह हो चुके हैं और इसे कोई रोकने को तैयार नहीं है। इस कारण हर रोज सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। ओवरलोड स्कूल बसों पर भी रोक नहीं लग पा रही है।
मानकों के अनुसार स्कूली बसों में फर्स्ट एड बाक्स, पीने के पानी, जीपीआरएस, सीसीटीवी कैमरे होने जरूरी है। स्कूल वाहन के रूप में केवल बसें मान्य है, लेकिन टैंपो, मैजिक वैन में भी बच्चों को स्कूल लाया ले जाया जा रहा है। इस पर रोक नहीं लगने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर रजत ठाकुर, संजय कुमार, रणजीत सैनी, प्रमोद, आशु गोस्वामी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।