संदेशखाली की घटना को लेकर अभाविप छात्रों ने फूंका ममता बनर्जी का प्रतीकात्मक पुतला

संदेशखाली की घटना को लेकर अभाविप छात्रों ने फूंका ममता बनर्जी का प्रतीकात्मक पुतला
WhatsApp Channel Join Now
संदेशखाली की घटना को लेकर अभाविप छात्रों ने फूंका ममता बनर्जी का प्रतीकात्मक पुतला


बलरामपुर, 05 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में संदेशखाली की घटना को लेकर अखिल विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने आक्रोश जताते हुए मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का प्रतीकात्मक पुतला फूंका है।

एमएलके पीजी कॉलेज के गेट के सामने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली क्षेत्र में महिलाओं के साथ हो रहे अमानवीय कृत्यों पर रोक लगाने की मांग की है।

विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अम्बुज भार्गव ने कहा पश्चिम बंगाल में निरंकुशता अपने चरम है। टीएमसी की विभाजनकारी नीति राज्य के सुनहरे भविष्य को अंधेरे में धकेल रही है। पश्चिम बंगाल का आम जनमानस काफी डरा हुआ है। ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी सरकार पश्चिम बंगाल में मानवता को कुचल रही है।

प्रांत कार्यकारिणी सदस्य साध्वी द्विवेदी ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार सत्ता में होने का गलत फायदा उठा रही है। संदेशखाली में जो अन्याय महिलाओं के साथ हो रहा है वह किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंकते हुए बताया कि संदेशखाली में टीएमसी के गुंडे महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं और ममता बनर्जी तुष्टिकरण के नाम पर मौन साधकर बैठी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रभाकर/दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story