परिषदीय स्कूलों के 1.40 करोड़ छात्रों-शिक्षकों ने ली 'नशा मुक्ति' की शपथ

WhatsApp Channel Join Now
परिषदीय स्कूलों के 1.40 करोड़ छात्रों-शिक्षकों ने ली 'नशा मुक्ति' की शपथ


लखनऊ, 12 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य में नार्को नेक्सस के खिलाफ लड़ाई को तेज करते हुए विगत दिनों एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) का गठन किया था। अब इस संघर्ष को जन-जागरूकता के माध्यम से अंजाम तक पहुँचाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग का सहयोग लिया जा रहा है। इसके लिए सोमवार को परिषदीय विद्यालयों के 1.40 करोड़ छात्र- छात्राओं और शिक्षकों को नाश मुक्ति शपथ दिलाई गई।

सुबह 09:00 बजे छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने ली शपथ

योगी सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों में सुधार और उनके सर्वांगीण विकास के लिए लगातार सकारात्मक कदम उठाये जा रहे हैं। इसके लिए बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह के निर्देशन में बेसिक शिक्षा विभाग समय-समय पर सकारात्मक कदम उठा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को सभी परिषदीय विद्यालयों में 'नशा मुक्ति' सम्बन्धी शपथ दिलाई गयी। सोमवार की सुबह 09 बजे होने वाले इस शपथ समारोह में प्रदेश के लगभग 1.40 करोड़ बच्चों के साथ परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने भी 'नशा मुक्ति' सम्बन्धी शपथ ली। इस दौरान छात्रों और शिक्षकों को नशीली दवाओं के सेवन से दूर रहने और कभी भी नशा ने करने की शपथ दिलाई गयी।

नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) का गठन

इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में नशाखोरी कम करने के लिए 'नशा मुक्त प्रदेश, सशक्त प्रदेश' के लिए भी आवश्यक कदम उठाये जा चुके हैं। सीएम योगी ने नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिये पहले ही एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) का गठन कर लिया है।

पहले से ही हो चुकी है नशा मुक्त प्रदेश बनाने की शुरुआत : संदीप सिंह

बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशन में नशा मुक्ति अभियान के तहत प्रदेश के सभी परिषदीय विद्यालयों में 1.40 करोड़ छात्र- छात्राओं और शिक्षकों को नाश मुक्ति शपथ दिलाई गई। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले से ही प्रयासरत हैं। उन्होंने 'नशा मुक्त प्रदेश-सशक्त प्रदेश' अभियान के तहत इसकी शुरुआत पहले से ही कर दी है, जिसको लेकर प्रदेश के सभी विभाग सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

सोमवार को स्कूल, कॉलेज और गैर-सरकारी संस्थानों को नशा मुक्ति अभियान से जोड़कर नशा मुक्त प्रदेश बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन यादव / दिलीप शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story