नव मतदाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी का वर्चुअल सम्बोधन छात्रों ने भी सुना

नव मतदाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी का वर्चुअल सम्बोधन छात्रों ने भी सुना
WhatsApp Channel Join Now
नव मतदाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी का वर्चुअल सम्बोधन छात्रों ने भी सुना


-भाजयुमो के कार्यकर्ता वाराणसी जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र में कुल 14 जगहों पर कार्यक्रम से जुड़े

वाराणसी, 25 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को 'नमो नव मतदाता सम्मेलन' में देशभर में नये मतदाता बने युवाओं से सीधा वर्चुअल संवाद किया। प्रधानमंत्री की बातों को सुनने के लिए युवाओं में भी उत्साह दिखा। सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्वयालय के योगसाधना केंद्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के साथ आचार्य भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश को सुनते रहे। विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपने अधिकार तथा जिम्मेदारियों के बारे में सुनकर मतदान करने का शपथ भी लिया।

कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवमतदाता सम्मेलन के जरिए देशभर में सभी जगहों पर पहली बार मतदान करने वाले युवाओं से संवाद के माध्यम से नवयुवाओं को जिम्मेदारी का अहसास कराया। मेरा भी सभी युवाओं से अनुरोध है कि अपनी जिम्मेदारियों के माध्यम से मताधिकार कर लोकतन्त्र के महापर्व में सहभागी बनें।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ विजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में छात्रों को मतदान करने तथा इसके लिए समाज को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई।

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने 14 स्थानों पर सम्मेलन का आयोजन किया

'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से आयोजित 'नमो नवमतदाता सम्मेलन' को वर्चुअल माध्यम (विडियो कॉन्फ्रेंसिंग) से संबोधित किया। कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा वाराणसी महानगर एवं जिले की इकाई ने जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र में कुल 14 जगहों पर प्रसारण की व्यवस्था कराई। जिसमें रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के भुल्लनपुर स्थित रामा गार्डेन में भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल भी उपस्थित रहे। उत्तरी विधानसभा के बागेश्वरी मंडल में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल, धूपचंडी मंडल में प्रदेश मंत्री शंकर गिरी, शहर दक्षिणी विधानसभा के पं. दीनदयाल मंडल में शहर दक्षिणी विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी, कैंट विधानसभा के महामना में मंडल में विधायक सौरभ श्रीवास्तव, कैंट मंडल में महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इसी तरह महानगर में क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, संतोष सोलापुरकर, नवीन कपूर, जगदीश त्रिपाठी, राहुल सिंह, अभिषेक मिश्रा, आलोक श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story