इविवि : छात्रों को मिला कैरियर मार्गदर्शन और सफलता प्राप्त करने के गुण

WhatsApp Channel Join Now
इविवि : छात्रों को मिला कैरियर मार्गदर्शन और सफलता प्राप्त करने के गुण


प्रयागराज, 10 मार्च (हि.स.)। “छात्र अपने जीवन में सफलता कैसे प्राप्त कर सकते हैं“ इस विषय पर एक कैरियर परामर्श कार्यक्रम सोमवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सेवायोजन सूचना और मंत्रणा केंद्र द्वारा आयोजित किया गया।मुख्य वक्ता, डॉ. सुग्रीव सिंह ने छात्रों को सफलता के विभिन्न पहलुओं के बारे में प्रेरित किया। उन्होंने कहा सफलता केवल कठिन परिश्रम से ही नहीं, बल्कि सही दिशा, धैर्य और निरंतर प्रयासों से प्राप्त होती है। उन्होंने समय प्रबंधन, लक्ष्य निर्धारण, आत्म अनुशासन और सकारात्मक सोच के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने छात्रों को आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में सही करियर का चयन करने के तरीकों के बारे में मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रोफेसर जेबीएस जोहरी (वाणिज्य विभागाध्यक्ष, इविवि) के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने इस प्रकार के कार्यक्रमों की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि छात्रों को अपने करियर को सही दिशा में ले जाने में सहायता मिल सके। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को आवश्यक कैरियर मार्गदर्शन और सफलता प्राप्त करने की दिशा में उचित दिशा-निर्देश प्रदान करना था।कार्यक्रम का संचालन डॉ. एसी पांडेय एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ० हरिओम साहू ने किया। प्रो० ए के मालवीया, डीन वाणाज्य विभाग ने भी सभी को आशीर्वचन दिया। इस अवसर पर अभिषेक श्रीवास्तव (विषय विशेषज्ञ) एवं विभाग के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Share this story