छात्र का शव कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला

WhatsApp Channel Join Now
छात्र का शव कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला


लखनऊ, 28 अगस्त (हि.स.)। मड़ियाव थाना क्षेत्र में बुधवार को यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र का शव कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

आरजू नगर मोहिबुल्लापुर में रहने वाली आशा देवी के मकान में सीतापुर निवासी रोहित किराये के मकान में रह रहा था। यहां से वह यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। मकान मालिक आशा ने बताया कि बुधवार की सुबह वह जब किसी काम से ऊपरी हिस्से की छत पर आयी तो देखा कि रोहित के कमरे के अंदर से खून निकल रहा है। अजीब तरह की दुर्गंध आ रही थी। खिड़की से झांक कर देखा को गमछे के फंदे से रोहित का शव झूल रहा था। उन्होंने फौरन पुलिस को सूचित किया।

सूचना उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्र चौधरी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया आशा देवी से पता चला है कि तीन माह पहले ही रोहित यहां पर आया था। वो सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान देता था। उपनिरीक्षक ने बताया कि घटना के बारे में परिवार को अवगत करा दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story