नीलगाय की टक्कर से बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्र की मौत
मेरठ, 06 मार्च (हि.स.)। भावनपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को यूपी बोर्ड की कक्षा दस की परीक्षा देने जा रहे छात्रों की मोटरसाइकिल को नीलगाय ने टक्कर मार दी। इस टक्कर से एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया।
भावनपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर गांव के जागीर मोहल्ला निवासी महिपाल का पुत्र उजागर कक्षा दस का छात्र था। बुधवार को वह अपने साथी सलीम निवासी बक्सर के साथ परीक्षितगढ़ इंटर कॉलेज में बोर्ड परीक्षा देने के लिए जा रहा था। जब वे भावनपुर थाने से कुछ ही कदम की दूरी पर पहुंचे तो सामने से तेज रफ्तार से सड़क पार कर रही नीलगाय ने उनकी मोटरसाइकिल में जोरदार मार दी। सड़क पर गिरने से छात्र उजागर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सलीम घायल हो गया। वहां से गुजर रहे लोगों की सूचना पर भावनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।