आईआईटी बीएचयू परिसर के चारों तरफ बाउंड्री वॉल के विरोध में विद्यार्थी परिषद ने दिया धरना

WhatsApp Channel Join Now
आईआईटी बीएचयू परिसर के चारों तरफ बाउंड्री वॉल के विरोध में विद्यार्थी परिषद ने दिया धरना


आईआईटी बीएचयू परिसर के चारों तरफ बाउंड्री वॉल के विरोध में विद्यार्थी परिषद ने दिया धरना


वाराणसी, 03 नवम्बर (हि.स.)। आईआईटी बीएचयू परिसर के चारों तरफ चहारदीवारी खड़ी करने की बात को लेकर छात्रों में आक्रोश बढ़ रहा है। शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीएचयू इकाई के सैकड़ों छात्रों ने परिसर स्थित केन्द्रीय कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया।

छात्रों ने दो टूक कहा कि किसी भी कीमत पर महामना के बगिया का विभाजन नहीं होने देंगे। नाराज छात्रों ने कुलपति का प्रतीक पुतला फूंक कर आक्रोश जताया। चहारदीवारी को लेकर आइसा और अन्य छात्र संगठन भी मुखर हैं। विद्यार्थी परिषद के अभय सिंह ने कहा कि आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ हुई घटना बेहद शर्मनाक है। ऐसी घटनाएं विश्वविद्यालय के अंदर हों तो प्रशासनिक लापरवाही उजागर होती है। पीड़ित छात्रा को न्याय मिलना चाहिए। अन्य छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा की अनदेखी के कारण यह घटना हुई है। परिसर में रात में बाहरी अराजक तत्वों का जमावड़ा रहता है। महामना पं. मदन मोहन मालवीय ने एक ही परिसर से सम्पूर्ण विषयों की शिक्षा की व्यवस्था बनाई थी। परिसर के किसी हिस्से में घटित होने वाली अपराधिक घटना संपूर्ण परिसर की छात्राओं एवं छात्रों के लिए असुरक्षा का विषय है। इसका समाधान महामना के बनाए परिसर को विभाजित करने से नहीं बल्कि सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने से होगा।

परिषद की मांग

बीएचयू परिसर में सभी चौराहों पर तत्काल उन्नत श्रेणी के सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था सुनिश्चित हो। वर्तमान में लगे CCTV कैमरों की गुणवत्ता की भी जांच हो। परिसर में सुरक्षाकर्मियों की संख्या में बढ़ोतरी की जाए जो कि पूर्व में कम किए गए थे। रात में बाहरी अराजक तत्वों के परिसर में जमावड़े को प्रतिबंधित करने के साथ ही वाहनों के प्रवेश को रोका जाए। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर में विभाजन करने के प्रस्ताव पर तत्काल रोक लगाई जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप

Share this story