विद्यार्थी परिषद ने शत प्रतिशत मतदान कराने को लेकर मातृशक्ति से आह्वान किया

विद्यार्थी परिषद ने शत प्रतिशत मतदान कराने को लेकर मातृशक्ति से आह्वान किया
WhatsApp Channel Join Now
विद्यार्थी परिषद ने शत प्रतिशत मतदान कराने को लेकर मातृशक्ति से आह्वान किया


विद्यार्थी परिषद ने शत प्रतिशत मतदान कराने को लेकर मातृशक्ति से आह्वान किया






झांसी,02 अप्रैल(हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(अभाविप) झांसी महानगर की ओर से बीते 15 दिनों से मतदाता जागरूकता एवं शत-प्रतिशत मतदान हो, इसके लिए लगातार छोटी टोलियों की बैठक संपन्न हो रही है।

अभाविप की ओर से मातृशक्ति के साथ 'मेरा वोट मेरी आवाज' विषय पर संगोष्ठी की गई। जिसमें भारी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रही तथा झांसी लोकसभा क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान हो, ऐसा यहां की मातृशक्ति से 'मेरा वोट मेरी आवाज' के नारों के साथ आवाह्न किया गया।

कार्यक्रम में अभाविप कानपुर प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी ने कहा कि देश की मातृशक्ति अपनी शक्ति को समझते हुए 100 प्रतिशत मतदान के पुनीत कार्य को अपना सहयोग दें तथा स्वयं के साथ-साथ समाज को सही राह दिखाते हुए हर वर्ग को मतदान देने के लिए रचनात्मक प्रकार से प्रेरित करें।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के झाँसी विभाग के विभाग प्रचारक डॉ अखंड प्रताप ने कहा कि आज मतदान करना भारत भक्ति का स्वरूप है। जिसे हम सभी मातृशक्ति को सुनिश्चित रूप से करना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि झांसी जैसी भूमि की बात करते हैं तो इतिहास झाँसी की मातृशक्ति का साक्षी रहा है। आज यहाँ झाँसी की हर नारी, बहन, माता स्वयं रानी लक्ष्मीबाई का स्वरूप है।

इस बैठक में प्रान्त मंत्री शिवा राजे बुन्देला, प्रान्त एसएफएस प्रमुख डॉ प्रतिमा परमार, प्रान्त शोध संयोजक अंगिता, विभाग संगठन मंत्री ज्ञानेंद्र सिंह, महानगर मंत्री सूयश शुक्ला, पश्चिम जिला प्रमुख डॉ रश्मि सेंगर, तेजस, संकल्प, अर्पित, वर्षा, प्रतिका, अंशिका, जिला संगठन मंत्री शुभम विद्यार्थी एवं आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story