छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
कानपुर, 06 मई (हि.स.)। नौबस्ता थाना क्षेत्र में एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच करते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
डीसीपी दक्षिण रवीन्द्र कुमार ने सोमवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नौबस्ता थाना क्षेत्र के आवास विकास हंसपुरम निवासी लक्ष्मण सिंह भदौरिया के 21 वर्षीय पौत्र चयन सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर नौबस्ता पुलिस फील्ड यूनिट के साथ पहुंची और जांच- पड़ताल की। जांच पड़ताल में पता चला कि चयन के पिता नारायण सिंह की पहले मौत हो चुकी थी। चयन सिंह पढ़ाई के साथ रोजगार को लेकर तनाव में रहता था जिसके चलते उसने आत्महत्या की है। फिलहाल परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस मामले की जांचकर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।