सुभारती विश्वविद्यालय में हॉस्टल की छत से कूदकर छात्र ने की आत्महत्या
मेरठ, 18 दिसम्बर (हि.स.)। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ में बिहार के सीतामढ़ी जिले के छात्र ने हॉस्टल की छत से कूदकर आत्महत्या कर दी। छात्र को सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को अभी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
बिहार के सीतामढ़ी जिले का शशि रंजन मेरठ के स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में बीसीए प्रथम वर्ष का छात्र था। वह विश्वविद्यालय परिसर में बने छात्रावास में रहता था। रविवार की देर रात शशि रंजन ने हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूद गया। गंभीर हालत में उसे सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार को पुलिस ने फिर से हॉस्टल में पहुंच कर जांच पड़ताल की। पुलिस को अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे मेरठ के लिए अपने घर से रवाना हो गए हैं।
बताया जाता है कि शशि रंजन के साथ दो छात्राएं भी पढ़ती थीं। एक छात्रा से रात में वह फोन पर बात करना चाहता था, लेकिन बात नहीं हो पाई। दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी बात के तनाव में आकर छात्र ने आत्महत्या की है। पुलिस हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है और छात्रों से पूछताछ कर रही है। एसपी देहात कमलेश बहादुर के अनुसार, पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।