भौतिकी विभाग के परास्नातक छात्र अवनीश यादव चीन की कार्यशाला में करेंगे प्रतिभाग

भौतिकी विभाग के परास्नातक छात्र अवनीश यादव चीन की कार्यशाला में करेंगे प्रतिभाग
WhatsApp Channel Join Now
भौतिकी विभाग के परास्नातक छात्र अवनीश यादव चीन की कार्यशाला में करेंगे प्रतिभाग


जौनपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित रज्जू भइया संस्थान के भौतिकी विभाग के परास्नातक छात्र अवनीश यादव का चयन अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ एवं अंतरिक्ष अनुसंधान समिति द्वारा संयुक्त रूप से फुदान विश्वविद्यालय, चीन में आयोजित होने वाली द्वि साप्ताहिक कार्यशाला हेतु हुआ है। इस कार्यशाला में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुल 30 प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे।

अवनीश यादव भौतिक विभाग के डॉ. रामांशु सिंह के निर्देशन में अपना लघु शोध कार्य हाई-एनर्जी एक्स-रे एस्ट्रानॉमी के क्षेत्र में कर रहे हैं तथा अवनीश भारतीय ज्योतिर्विज्ञान परिषद द्वारा आयोजित सम्मेलन 2024 में अपना शोध कार्य प्रस्तुत कर चुके हैं। अवनीश यादव को चीन में आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित कार्यशाला में प्रतिभाग का अवसर उनके शोध कार्य को ध्यान में रखते हुए प्राप्त हुआ है।

इस उपलब्धि पर सोमवार को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने छात्र को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे अवसर छात्रों के शैक्षिक उन्नयन में विशेष योगदान देते हैं। इसलिए छात्रों को इस प्रकार के अवसर तलाश करते रहना चाहिए। हमारे पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। इस अवसर पर प्रो. प्रमोद यादव, प्रो. देवराज सिंह, प्रो. गिरधर मिश्रा, डॉ रामांशु सिंह, डॉ धीरेंद्र चौधरी, डॉ काजल डे आदि ने अवनीश को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व/विद्याकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story