हिंदुत्व को बचाने के लिए संघर्ष रहेगा जारी : उदय प्रताप सिंह
प्रतापगढ़, 17 जुलाई (हि.स.)। प्रतापगढ़ जिले के कुंडा भदरी महल में हाउस अरेस्ट किए गए जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह के पिता उदय प्रताप सिंह ने एक वीडियो जारी कर सरकार पर हिंदुओं का दमन करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि किसी का साथ मिले या न मिले, वह हिंदुत्व के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। हम हिंदुत्व के लिए जो कर सकते हैं करते रहेंगे। उन्हाेंने कहा कि शेखपुर में जिस फाटक को लेकर विवाद चल रहा है, उसको हटाने के बाद कुछ दूर पर दूसरा फाटक लगा दिया गया।
उदय प्रताप सिंह ने कहा कि वह प्रशासन के रवैये के खिलाफ धरने पर बैठने जा रहे थे। शेखपुर में मुहर्रम पर एक फाटक लगाया गया था। उससे पांच सौ मीटर दूर दूसरा फाटक लगा दिया गया। इसके विरोध में वह धरने पर बैठने जा रहे थे। इस पर उनको नजर बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि वह हिंदुत्व को बचाने के लिए अपना संघर्ष जारी रखेंगे। उन्हाेंने कहा कि यदि हिंदू समाज नहीं जागा तो मिट जाएगा, यह तय है। हिंदू समाज जागृत नहीं हुआ तो फ्रांस, जर्मनी और इंग्लैंड जैसे हालात यहां भी होने में देरी नहीं है। उदय प्रताप सिंह ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार प्रदेश और केंद्र दोनों जगह पर है, बावजूद इसके हिंदुओं की सुनवाई नहीं हो रही है। इसका ही परिणाम भाजपा को लोकसभा में मिला है और सीटें कम हुई हैं। भाजपा का यही ढर्रा रहा तो आने वाले चुनाव में और भी खराब स्थिति होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपेन्द्र तिवारी / मोहित वर्मा / दिलीप शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।