उप्र में तेज हवा एवं ओलावृष्टि के साथ बारिश की आशंका

उप्र में तेज हवा एवं ओलावृष्टि के साथ बारिश की आशंका
WhatsApp Channel Join Now
उप्र में तेज हवा एवं ओलावृष्टि के साथ बारिश की आशंका


कानपुर,19 फरवरी (हि.स.)। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और एक साइक्लोन की वजह से पूरे उत्तर प्रदेश में सोमवार से लगातार तीन दिन तक तेज हवाओं के साथ कहीं न कहीं बारिश और ओलावृष्टि की भी आशंका है। यह जानकारी सोमवार को चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कृषि एवं मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने दी।

उन्होंने बताया कि मौसम विभाग का ऐसा पूर्वानुमान है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और एक साइक्लोन की वजह से अब लगातार बारिश की गतिविधियां तेज हवाओं के साथ और कहीं कहीं ओलावृष्टि की भी आशंका पूरे उत्तर प्रदेश में है। यह बारिश और ओलावृष्टि की गतिविधियां 19 फरवरी पश्चिमी उत्तर प्रदेश से शुरू होगी जो 19,20,21 फरवरी तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में फैल जाएंगी। इस तरह की गतिविधियां तीन तक चलने की संभावना है और इनमें तेज हवाएं चल सकती है और कही कही ओलावृष्टि के साथ बारिश की भी संभावना है। सारे मौसमी माडल इसी ओर इंगित कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story