लोकतंत्र के लिए बहुत आवश्यक है मजबूत मतदान : जिला निर्वाचन अधिकारी
मीरजापुर, 19 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को लेकर कृषि विभाग की ओर से शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन के के निर्देशन उप निदेशक कृषि के नेतृत्व में कृषि फार्म पिपराडाढ़ में फसल से भारत निर्वाचन आयोग का लोगो (प्रतीक चिन्ह) बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के सहयोग से कई विद्यालयों के बच्चों एवं अध्यापकों ने क्राप कटिंग पर बनाकर भारत निर्वाचन आयोग का लोगो (प्रतीक चिन्ह) का प्रस्तुतीकरण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बुजुर्ग हो या यूथ, एक जून को पहुंचे बूथ, के संदेशों को लोगों तक पहुंचाएं तथा जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाएं। उन्होंने मतदान के दिन को लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व बताया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में पूरे देश मेें विभिन्न चरणों में चुनाव सम्पन्न कराया जा रहा है। मीरजापुर में सातवें चरण एक जून को मतदान होना निश्चित है। उन्होंने कहा कि जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने व 75 प्रतिशत प्लस मतदान करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत पूरे जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि मतदाता जागरूक हो और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने उपस्थित लोगों को मतदान करने की शपथ भी दिलाई।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।