वीर बाल दिवस पर ‘चुप्पी तोड़ हल्ला बोल’ कार्यक्रम' के तहत बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता
गोरखपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को गोरखनाथ थाना स्थित बाल मित्र केंद्र में समाधान अभियान एवं इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से ‘चुप्पी तोड़ हल्ला बोल’ कार्यक्रम' का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी सुधा मोदी ने कहा कि बाल मन अत्यंत कोमल होता है। उनको हर तरह के शोषण से बचाकर ही सुदृढ़ समाज और सशक्त राष्ट्र की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि भाजपा नेत्री सोनिका खरवार ने कहा कि बच्चों के प्रति किसी भी तरह की हिंसा को रोकने के लिए न सिर्फ बच्चों को बल्कि समूचे समाज को चुप्पी तोड़ने के लिए प्रेरित करना होगा।
कार्यक्रम में गोरखनाथ थाना प्रभारी शशि भूषण राय, उप निरीक्षक उमेश कुमार सिंह, और संतोष यादव ने बाल हिंसा से जुड़े कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को स्वयं की सुरक्षा हेतु सेल्फ डिफेंस की बुनियादी तकनीकों और विधाओं की जानकारी भी दी। इस अवसर पर नगर क्षेत्र के कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय हजारीपुर के विद्यार्थियों, प्रधानाध्यापक तथा अध्यापकों की सहभागिता रही। कार्यक्रम के दौरान बाल मित्र केंद्र कोऑर्डिनेटर सिद्धार्थ विद्रो एवं अन्य वालंटियर्स की देखरेख में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी हुई और विजेता बच्चों को पुरस्कार दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

