मजबूत अर्थव्यवस्था, समृद्धि का रास्ता : योगी आदित्यनाथ
बिजनौर,23 दिसम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के रूप में विकसित ‘भारत संकल्प’ यात्रा को लेकर आपके बीच में हम आए हैं, जिसमें युवाओं, किसानों, महिलाओं, व्यापारियों को विकास की ओर अग्रसर करते हुए सुरक्षा का माहौल प्रदान किया जा रहा है। किसी भी देश या प्रदेश की मजबूत अर्थव्यवस्था ही समृद्धि का रास्ता है। उक्त विचार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नजीबाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते कही।
उन्होंने गरीब की पीड़ा का उल्लेख करते हुए कहा कि पहले इलाज के अभाव में गरीब दम तोड़ता था, आज आयुष्मान बीमा के अंतर्गत उसे सुरक्षा प्रदान की गई है। उत्तर प्रदेश में 10 करोड़ लोग इस योजना से लाभ उठा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने पूर्व की सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि पहले की सरकारें गरीबों को भूखे मार देती थी लेकिन आज उनको नि:शुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्हें उपचार तथा वैक्सीन का नि:शुल्क प्रदान की जा रही है। इन बातों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ये डबल इंजन की सरकार के द्वारा ही संभव हो सका है। मुख्यमंत्री ने रोजगार के संबंध में कहा कि हमारी सरकार ने 1.64 लाख युवाओं की पुलिस में भर्ती की है, वहीं 6 लाख लोगों को प्रदेश में नौकरी भी दी गई है।
मुख्यमंत्री ने महिलाओं, किसानों, युवाओं, व्यापारियों को जोड़ते हुए कहा कि उनके साथ के कारण उत्तर प्रदेश विकास के पद पर अग्रसर है। फल स्वरूप आज प्रदेश देश की तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। उत्तर प्रदेश शीघ्र ही देश की नंबर एक अर्थव्यवस्था होगा। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था की मजबूती को लोगों के जीवन को गरीबी जीवन रेखा से उबारने, किसानों की आमदनी कई गुना बढ़ाने, व्यापारियों के समृद्ध होने तथा महिलाओं के आत्मनिर्भर होने की गारंटी बताया।
मुख्यमंत्री ने मंच पर साथ बैठे जनप्रतिनिधियों की ओर संकेत करते हुए कहा कि जिन जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, उनका रजिस्ट्रेशन कराते हुए लाभ प्रदान कराकर आगे बढ़ने का काम करना है। योगी ने कहा कि कोरोना कार्यकाल में भूख और बीमारी से कोई मौत नहीं हुई।
मुख्यमंत्री बिजनौर को विकास की ओर अग्रसर बताते हुए कहा कि वह नजीबाबाद क्षेत्र से काफी परिचित हैं क्योंकि कोटद्वार से हरिद्वार जाते समय नजीबाबाद होकर जाना होता था। आज यहां मिल भी बहुत अच्छा काम कर रही हैं, प्रगतिशील किसान भी उपज को बढ़ा रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी बिजनौर के बारे में यह उल्लेख करना भी नहीं भूले जब यहां कोई मुख्यमंत्री आने से घबराता था। उन्होंने कहा कि बिजनौर की छवि अभिशप्त बताई जाती थी। कहा जाता था कि जो मुख्यमंत्री बिजनौर आएगा उसकी कुर्सी नहीं रहेगी। यहां के पहले दौरे के समय मुझे भी यही बताया गया और मैंने निश्चय किया कि बिजनौर जाना है बल्कि उसके बाद तो बिजनौर में रात्रि विश्राम भी किया।
मुख्यमंत्री ने चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हम चौधरी साहब के अनुगामी हैं। मुख्यमंत्री ने बिजनौर को नई ऊंचाई पर ले जाने की संकल्पना करते हुए सरकार के निश्चय को दोहराया। यहां पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार की चल रही जन लाभकारी योजनाओं के पात्रों को आवास की चाबी, दिव्यांग ट्राली आदि प्रदान की।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेन्द्र/मोहित/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।