जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी : सहजानंद राय
देवरिया, 6 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ देवरहवा बाबा मेडिकल कालेज मंगलवार को पहुंच कर फूड प्वाइजनिंग से बीमार बच्चों का हाल जाना तथा मेडिकल कालेज प्रशासन और डॉक्टरों की टीम को सभी बच्चों का समुचित इलाज करने का निर्देश दिया । पिछले दिनों दीन दयाल उपाध्याय आश्रम पद्धति विद्यालय मेहरौना में बासी भोजन करने से साठ बच्चों की तबियत बिगड़ गई । जिसके बाद आनन फानन में बच्चों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया।
क्षेत्रीय अध्यक्ष ने इस घटना को गंभीर और दुखद बताया तथा सभी बीमार बच्चों का समुचित इलाज करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही और किसी भी चीज की कमी नहीं होनी चाहिए। इस घटना का संज्ञान उत्तर प्रदेश सरकार ने गंभीरता से लिया हैं । जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
इस दौरान भाजपा उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा, महामंत्री रविंद्र कौशल, प्रमोद शाही, दिवाकर मिश्रा, नगर अध्यक्ष रमेश वर्मा, बिजेंद्र कुशवाहा, रामजी सिंह, प्रभाकर तिवारी, अंकुर राय, आनंद शाही, मनीष मल्ल, अछय राजपूत, शिखर सिंह उपस्थित रहे ।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।