अराजकता फैलाने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी: एसपी सिटी



गोरखपुर, 4 मार्च (हि.स.)।पवित्र रमजान माह की शुरुआत हो चुकी है मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रख कर इबादत कर रहे हैं तो वही हिन्दू भाइयों का होली पर्व भी बेहद करीब है । साथ में सीएम योगी की होली के दिन निकलने वाली शोभायात्रा फिर उसके बाद ईद का पर्व है। सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए गोरखपुर की पुलिस ने कमर कस ली है।
एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश पर जिलेभर की पुलिस थानों पर पीस मीटिंग करके आमजनमानस से सहयोग और आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील भी कर रही है । साथ ही कानून का उलंघन करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की बात भी की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी की अध्यक्षता में राजघाट थाने पर होलिका दहन के आयोजकों मस्जिदों के इमाम संभ्रांत लोगों और क्षेत्र के पार्षदों के साथ एक बेहद ही महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में त्योहारों पर होने वाली एक एक समस्याओं की जानकारी ली गयी। बैठक में सीओ कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी और थाना प्रभारी सदानंद सिन्हा सहित सभी चौकी प्रभारी और पुलिस के जवान भी मौजूद रहे।
पीस कमेटी की मीटिंग में पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने और अराजकतत्वों से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। पुलिस की नज़र सभी पर है थानों पर लगातार संभ्रांत लोगों के साथ मीटिंग की जा रही है त्योहारों में खलल पैदा करने वालो अफवाह फैलाने वालों और त्योहारों पर माहौल खराब करने वालो पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। रमजान की मुबारकबाद देते हुए एसपी सिटी ने कहा कि सभी धर्मों के लोग आपसी तालमेल और भाईचारे के साथ त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए। आपकी हर समस्या का समाधान करने के लिए पुलिस आपकी सेवा में उपस्थित है । कोई ऐसा काम न करे जिससे किसी की भावना आहत हो। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पुलिस की पैनी नजर है। आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालो पर कड़ी कार्यवाही होगी।
एसपी सिटी ने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है कि 14 मार्च को होली है और उसी दिन जुमे की नमाज भी ऐसे में मुस्लिम समाज के लोग नमाज़ पढ़ने के समय में थोड़ा परिवर्तन कर ले। जिससे किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था न पैदा हो। एसपी सिटी ने होली पर सीएम योगी की शोभायात्रा यात्रा को लेकर कहा कि शोभायात्रा आयोजकों से मीटिंग कर ली गयी है। शोभायात्रा में ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी से निगरानी होगी। चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे। पुलिस का कड़ा पहरा होगा। हर व्यक्ति पर नज़र रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय