स्टंट बाज 49 मोटर साइकिल सवारों के खिलाफ की गई कड़ी कार्रवाई, एक लाख से अधिक का जुर्माना

स्टंट बाज 49 मोटर साइकिल सवारों के खिलाफ की गई कड़ी कार्रवाई, एक लाख से अधिक का जुर्माना
WhatsApp Channel Join Now
स्टंट बाज 49 मोटर साइकिल सवारों के खिलाफ की गई कड़ी कार्रवाई, एक लाख से अधिक का जुर्माना


कानपुर,09 कानपुर (हि.स.)। पुलिस ने गंगा बैराज के आसपास स्टंट मोटर साइकिल सवारों के खिलाफ अभियान चलाते हुए वैधानिक कार्रवाई की। शनिवार की शाम चले इस अभियान के तहत पुलिस टीम ने एक लाख पच्चीस हजार का जुर्माना किया। यह जानकारी शाम को पुलिस उपायुक्त मध्य प्रमोद कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि शनिवार शाम सहायक पुलिस आयुक्त कर्नलगंज अकमल खान के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज, निरीक्षक कोहना, यातायात निरीक्षक मध्य एवं उनकी टीम ने स्टंट बाइकर्स और एसे बाइकर्स जिन्होंने निर्धारित गति सीमा से अधिक की गति से वाहन चला रहे थे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए जुर्माना किया गया। कुल 49 मोटर साइकिल सवारों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान करने के साथ ही चेतावनी देते हुए ओवर स्पीडिंग न करने का शपथ भी दिलाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story