पत्रकार राघवेन्द्र के हत्यारों पर सख्त कार्रवाई करे सरकार, परिवार को दे आर्थिक सहयोग : अजय राय

WhatsApp Channel Join Now
पत्रकार राघवेन्द्र के हत्यारों पर सख्त कार्रवाई करे सरकार, परिवार को दे आर्थिक सहयोग : अजय राय


लखनऊ, 08 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने सीतापुर जिले में पत्रकार राघवेन्द्र बापजेई की हत्या पर शोक व्यक्त किया है। उन्हाेंने योगी सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार तत्काल प्रभाव से पत्रकार के हत्यारों को पकड़कर सख्त से सख्त कार्यवाही करे। उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार में किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान करे।

उन्होंने कहा कि श्री बाजपेई एक कर्मठ और साहसी पत्रकार थे, वह लगातार सच के लिए लिखा करते थे। ऐसा जानकारी प्राप्त हुई है कि वह इस बीच लगातर धान खरीद में हो रही गड़बड़ियों के लिए लिख रहे थे।

अध्यक्ष ने कहा कि पूरे प्रदेश में एक भय का माहौल है, कोई भी कहीं भी सुरक्षित नहीं है। सच बोलना या सच कहना योगी राज में अपराध सा हो गया है। सरकार के भ्रष्टाचार पर यदि आप आवाज उठाते हैं तो सरकारी बुलडोजर खड़े हैं। माफियाओं के खिलाफ यदि आप बोलते हैं तो गोली मार दी जाती है। ये कैसा राज इस सरकार ने आम आदमी को दिया है, जहां निरंकुशता ही शासन है और झूठ और भ्रष्टाचार उसके अंग बन गए हैं।

अजय राय ने योगी सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार तत्काल प्रभाव से पत्रकार के हत्यारों को पकड़कर सख्त से सख्त कार्यवाही करे। उनके परिवार को एक करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता और परिवार में किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान करे। ---------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

Share this story