अवैध शराब, नशीले पदार्थ तथा अवैध बार के विरुद्ध हो सख्त कार्रवाई: मंडलायुक्त

अवैध शराब, नशीले पदार्थ तथा अवैध बार के विरुद्ध हो सख्त कार्रवाई: मंडलायुक्त
WhatsApp Channel Join Now
अवैध शराब, नशीले पदार्थ तथा अवैध बार के विरुद्ध हो सख्त कार्रवाई: मंडलायुक्त


-आयुक्त व आईजी की अध्यक्षता में हुई कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक

मेरठ, 20 दिसम्बर (हि.स.)। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि अवैध शराब, नशीले पदार्थ और अवैध बार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों से सख्ती से निपटा जाए।

आयुक्त सभागार में बुधवार को मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. और आईजी मेरठ परिक्षेत्र नचिकेता झा द्वारा कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक ली गई। आयुक्त ने कहा कि अभी से लोकसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी जाए। इसमें कोई भी कौताही ना बरती जाए। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों से सख्ती से निपटा जाए। आईजी ने कहा कि क्रिसमस व नववर्ष को लेकर सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाए। त्यौहार से पूर्व शांति समितियों की बैठक आयोजित की जाए तथा त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन किया जाए। किसी भी नई परंपरा की अनुमति न दी जाए। अफवाहों का खंडन करके अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। नववर्ष के अवसर पर सडक दुर्घटनाएं न हो, इसके लिए शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

उन्होंने कहा कि वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप लगाए जाए और ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए जाए। जमीन संबंधी कोई बड़ी घटना न हो, इसके लिए थाना दिवस पर आने वाली जमीन संबंधी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाए। उन्होंने गोतस्करी, गौकशी, अवैध शराब आदि के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आईजी ने गुंडा एक्ट, गैंगस्टर अधिनियम, हत्या, लूट, डकैती, महिलाओं के विरूद्ध अपराध यथा-अपहरण, पॉक्सो एक्ट, अनुसूचित जाति जनजाति के विरूद्ध अपराध, वांछित अपराधी आदि की मंडलीय समीक्षा की। उन्होंने पुरस्कार घोषित अपराधियों पर अभियान के तौर पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा, एसएसपी मेरठ रोहित सिंह सजवाण, बागपत डीएम जेपी सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story