कार्य में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई: मुख्य कर निर्धारण अधिकारी सहित 5 कर्मचारियों का वेतन रोका, 1 कर्मचारी निलंबित
भेलूपुर जोन में नहीं लगाया गया क्यूआर कोड, झूठा प्रमाण पत्र देने का आरोप
नगर आयुक्त द्वारा पूर्व में कई बैठकों में गृहकर वसूली मानक के अनुरूप करने और भवनों में क्यूआर कोड लगाने के निर्देश दिए गए थे। मई 2024 में भेलूपुर जोन में सबसे पहले क्यूआर कोड लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। समीक्षा में यह पाया गया कि कर्मचारियों ने क्यूआर कोड लगाने के संबंध में गलत और भ्रामक प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया था। साथ ही, गृहकर वसूली भी मानक के अनुरूप नहीं की गई।
16 दिसंबर 2024 को हुई समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त को जानकारी मिली कि भेलूपुर जोन के जिन 6 कर्मचारियों पर जिम्मेदारी सौंपी गई थी, उन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में क्यूआर कोड लगाने और गृहकर वसूली के काम में लापरवाही की। इसके बाद नगर आयुक्त ने सख्त कार्रवाई करते हुए इन कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की।
इन कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई
- आलोक रंजन उपाध्याय - कर निरीक्षक (श्रेणी-2), निलंबित।
- संतोष कुमार - कर निरीक्षक (श्रेणी-2), वेतन रोका गया, प्रतिकूल प्रविष्टि।
- सुरजीत सिंह - राजस्व निरीक्षक, वेतन रोका गया, प्रतिकूल प्रविष्टि।
- अमरजीत तिवारी - राजस्व निरीक्षक, वेतन रोका गया, प्रतिकूल प्रविष्टि।
- विकास राव - राजस्व निरीक्षक, वेतन रोका गया, प्रतिकूल प्रविष्टि।
- मंश राम - कर निरीक्षक (श्रेणी-2), वेतन रोका गया, प्रतिकूल प्रविष्टि।
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को भी चेतावनी
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर पर भी कार्रवाई की गई है। गृहकर वसूली मानक के अनुरूप न कराने, क्यूआर कोड लगाने में देरी करने, नियमित समीक्षा बैठकें न करने और बड़े गृहकर बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई न करने के आरोप में उनका वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है। नगर आयुक्त ने उन्हें कार्य में सुधार लाने का निर्देश दिया है और चेतावनी दी है कि यदि सुधार नहीं हुआ, तो उनके खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नगर आयुक्त का सख्त रुख
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने स्पष्ट कर दिया है कि गृहकर वसूली और क्यूआर कोड लगाने के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से कार्य करें, अन्यथा कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

